मैंने नहीं की उनसे कोई बात, झूठ बोल रहे हैं शरद पवार: एकनाथ खडसे

बीजेपी की ओर से जारी दूसरी सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का नाम न होने से सियासी हल्के में कई प्रकार के कयास लगने लगे थे. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी खडसे के संपर्क में होने की बात कहकर कयासों को हवा देने की कोशिश की.

Advertisement
बीजेपी नेता एकनाथ खडसे (फाइल फोटो) बीजेपी नेता एकनाथ खडसे (फाइल फोटो)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी खडसे के संपर्क की बात की
  • अटकलों को दूर करते हुए खडसे ने अपनी सफाई पेश की है

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने शरद पवार पर मुलाकात को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ओर से जारी दूसरी सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का नाम न होने से सियासी हल्के में कई प्रकार के कयास लगने लगे थे. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी खडसे के संपर्क में होने की बात कहकर कयासों को हवा देने की कोशिश की. अब खुद खडसे ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि शरद पवार झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, पवार जो कहते हैं उस पर किसी को विश्वास नहीं होता. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.

Advertisement

बता दें, महाराष्ट्र बीजेपी ने बुधवार रात अपनी दूसरी सूची जारी कर दी.  इस सूची में खास बात ये है कि सीनियर नेता एकनाथ खडसे, स्कूली शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नाम नहीं है. इस सूची में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खडसे ने अभी हाल में बड़े संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि किसी पर एक पार्टी का परमानेंट ठप्पा नहीं होता. खडसे के इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह बीजेपी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले हैं.

ये सवाल इसलिए भी है कि क्योंकि लेवा पटेल समुदाय के जिस कार्यक्रम में खडसे ने यह बात कही, वहां कांग्रेस के पूर्व सांसद उल्हास पाटिल भी मौजूद थे. कांग्रेस नेता उल्हास पाटिल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि एकनाथ खडसे के साथ अन्याय हुआ है. ऐसा कहते हुए पाटिल ने खडसे को कांग्रेस का हाथ थामने का ऑफर तक दे दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement