पॉप सिंगर सेलेना गोमेज मैगजीन के लिए हुईं टॉपलेस

एक्ट्रेस सिंगर सेलेना गोमेज 'वी' मैगजीन के ताजा अंक के लिए टॉपलेस हो गई हैं. एक तस्वीर में सेलेना सिर्फ हाई वेस्ट शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सेलेना कर्ली बालों में टॉपलेस हैं.

Advertisement
Selina Gomez Selina Gomez

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

एक्ट्रेस सिंगर सेलेना गोमेज 'वी' मैगजीन के ताजा अंक के लिए टॉपलेस हो गई हैं. एक तस्वीर में सेलेना सिर्फ हाई वेस्ट शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सेलेना कर्ली बालों में टॉपलेस हैं.

इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में सेलेना ने बिकिनी और हैट पहने काओ गर्ल के लुक में फोटो शूट करवाया है. यह तस्वीर सेलेना ने अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर भी शेयर की है. सेलिना के अलावा हाल ही सुपर मॉडल मिरांडा केर ने भी एक मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया. अपने पहले ब्वायफ्रेंड जस्टिन बीबर से ब्रेकअप के बाद सेलेना कुछ महीनों से डीजे जेड को डेट कर रही हैं.

Advertisement

गोमेज ने मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अपने पुराने लव अफेयर और डिप्रेशन के बारे बात करते हुए कहा, 'जब आप जवां होते हैं और कई तरह की बातें सुनते हैं तो ऐसा लगता है, जैसे हमारे पास जो कुछ है वह हमारा रिश्ता ही है और पूरी दुनिया हमारे खिलाफ है. 'भविष्य में अपने रिश्तों के बारे में गोमेज ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगली बार जब मैं रिश्ते में जाऊंगी तो यह काफी अलग होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement