सीलमपुर हिंसा: 8 गिरफ्तार, अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट भी चिन्हित

इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं. एक जाफराबाद और दूसरा सीलमपुर में. ड्रोन से निगरानी के अलावा दिल्ली पुलिस कई जगहों पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी कर रही है, जिससे पता चल सके कि हिंसा फैलाने में किन-किन लोगों का हाथ था.

Advertisement
सीलमपुर हिंसा के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है (ANI) सीलमपुर हिंसा के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है (ANI)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

  • ड्रोन से रखी जा रही है हालात पर नजर
  • अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी

सीलमपुर हिंसा मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि हालात सामान्य है और बुधवार को विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है. इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं. एक जाफराबाद और दूसरा सीलमपुर में. पुलिस ने कहा, हम ड्रोन से नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कई जगहों पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि हिंसा फैलाने में किन-किन लोगों का हाथ था. कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को दिल्ली पुलिस ने चिन्हित भी कर लिया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर लगाया गया है. हालात पर समीक्षा के लिए बैठकें की गई हैं. दिल्ली में कुछ उत्तर पूर्वी इलाकों में धारा 144 लगाई गई है. फिलहाल कोई घटना सामने नहीं आई है. अपवादस्वरूप रोड नंबर 13 है जहां कुछ लोग प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे.

दिल्ली पुलिस ने कहा, घटना के वीडियो की छानबीन की जा रही है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके. घटना में किसी को गोली लगने की खबर नहीं है. जिन सोशल मीडिया अकाउंट पर अफवाह फैलाने की जानकारी मिली है, दिल्ली पुलिस उन कंपनियों के सामने यह मुद्दा उठाएगी. दिल्ली पुलिस ने फेसबुक और टि्वटर यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि गलत सूचना फैलाने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

क्या है मामला?

मंगलवार को सीलमपुर में उपजी हिंसा में 12 पुलिसकर्मियों और कुछ बच्चों समेत कुल 34 लोग घायल हुए. पुलिस ने यह भी दावा किया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के तीन कर्मी भी घायल हुए हैं. एक पुलिसकर्मी को पीटा गया और उसका वायरलेस सेट छीन लिया गया. पुलिस ने अभी भी यही कहा कि कोई गोलीबारी नहीं की गई है, सिर्फ आंसूगैस के गोले छोड़े गए. हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान दो सार्वजनिक बसें, एक आरएएफ बस और कुछ बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

सीलमपुर क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने कई बाइकों को आग लगा दी, पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की और बसों तथा पुलिस बूथ को क्षतिग्रस्त कर दिया. दोपहर बाद तक स्थिति पुलिस के नियंत्रण में आने के बावजूद क्षेत्र में देर रात तक छिटपुट घटनाएं सामने आती रहीं.

दंगाइयों ने यात्रियों को ले जा रही दो बसों पर भी पत्थरबाजी की, जिसमें कम से कम छह यात्री और एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. दंगाइयों ने बच्चों को ले जा रही स्कूल बस को भी निशाना बनाया, लेकिन पुलिस ने बस में सवार बच्चों को उतरवाने में मदद कर उन्हें सुरक्षित निकाल दिया.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement