अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म देने के दस दिन बाद सैफ और करीना लंच डेट पर साथ दिखे. कुछ दिनों पहले दोनों को साथ में डिनर करते हुए भी देखा गया था.
बेटे के जन्म के बाद पहली बार आउटिंग पर दिखे सैफ-करीना
करीना जितनी एक्टिव प्रेग्नेंसी के समय थी उतनी ही एक्टिव मां बनने के बाद भी नजर आ रही हैं. रेस्त्रां से निकलते हुए करीना ने मीडिया को पोज भी दिया. हालांकि सैफ मीडिया के लिए नहीं रुके.
फिल्मों की बात करें तो सैफ 2017 में शाहिद कपूर और कंगना रनोट के साथ विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में नजर आएंगे. वहीं करीना जल्द ही सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं.
स्वाति पांडे