फिल्म 'सांग ऑफ स्कॉर्पियन्स' में बदले बदले नजर आ रहे हैं इरफान खान

फिल्मों में अपनी हट के अदायगी के लिए मशहूर एक्टर इरफान खान अपने हर किरदार में डूबे  नजर आते हैं. फिर चाहे सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि लुक्स की बात क्यों ना हो.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

पूजा बजाज / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 07 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

फिल्मों में अपनी हट के अदायगी के लिए मशहूर एक्टर इरफान खान अपने हर किरदार में डूबे  नजर आते हैं. फिर चाहे सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि लुक्स की बात क्यों ना हो.

इरफान खान अपनी हर फिल्म में अपने लुक्स का खासा ध्यान रखते हैं और इस बार फिल्म 'सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' के लिए कुछ अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में इरफान खान रफ लुक में नजर आएंगे. इरफान खान इस फिल्म में एक ऊंट व्यापारी का किरदार अदा कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही है. इस फिल्म में इरफान खान की पत्नी का किरदार गोलशिफतेह कर रही हैं जो कि किसी भी तरह के दर्द को संगीत के जरिए सही करने में सक्षम हैं. गोलशिफतेह को एक ऐसे संगीत की तलाश होती है जो उसके पति द्वारा दिए गए जहर के घाव को भर सके.'

Advertisement

फिल्म को अनूप सिंह ने डायरेक्ट किया है जो पहले इरफान संग फिल्म 'किस्सा' बना चुके हैं. इरफान और गोलशिफतेह के साथ-साथ वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement