सीरिया: सुरक्षा बलों ने मारे 20 विद्रोही

सीरियाई सुरक्षा बलों ने राजधानी दमिश्क के पूर्वी हिस्से में शनिवार को 20 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से सिन्हुआ ने कहा है कि दमिश्क के पूर्वी हिस्से के घोउटा में मरने वाले विद्रोही लड़ाकों में विद्रोही सेना के कमांडर भी शामिल थे.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • दमिश्क,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

सीरियाई सुरक्षा बलों ने राजधानी दमिश्क के पूर्वी हिस्से में शनिवार को 20 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से सिन्हुआ ने कहा है कि दमिश्क के पूर्वी हिस्से के घोउटा में मरने वाले विद्रोही लड़ाकों में विद्रोही सेना के कमांडर भी शामिल थे.

सूत्रों के मुताबिक, दमिश्क के पड़ोसी जिले जोबार में शनिवार को विद्रोही सेना ने सरकारी नियंत्रण वाले जब्लाटानी पर हमला किया. इसके बाद सीरियाई बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जोरदार हमला किया. संघर्ष के दौरान विद्रोही सेना द्वारा किए गए मोर्टार हमले में एक नागरिक की मौत हो गई.

विस्फोट में आतंकवादियों की मौत
इससे पहले, उत्तर पश्चिम प्रांत इदलिब में आतंकवादियों की बैठक के दौरान एक जोरदार विस्फोट में 31 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आई थी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, विस्फोट इदलिब के दक्षिणी ग्रामीण इलाके के शहर अरिहा में उस वक्त हुआ, जब अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट और सहयोगी आतंकवादी समूह के लोग इफ्तार पार्टी कर रहे थे.

आठ लोगों को फांसी पर लटकाया
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे अलग एक घटना में इदलिब में विभिन्न आतंकवादी समूहों के संगठन (खासकर नुसरा फ्रंट) जैश अल-फतह समूह ने सीरिया सरकार के सुरक्षाबलों के लिए जासूसी करने के आरोप में आठ लोगों को फांसी पर लटका दिया.

बताते चलें कि नुसरा फ्रंट और इसके विचारों से मेलजोल रखने वाले आतंकवादी समूहों ने 28 मार्च को इदलिब शहर पर नियंत्रण कर लिया था. इसके बाद से ही वह लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने तुर्की के निकट ग्रामीण इलाकों पर भी नियंत्रण कर लिया है.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement