सीरियाई शहर पल्माइरा पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा

सीरिया के प्राचीन शहर पल्माइरा पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने बुधवार को कब्जा कर लिया. यह शहर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है.

Advertisement
Palmyra Palmyra

aajtak.in

  • बेरुत,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

सीरिया के प्राचीन शहर पल्माइरा पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने बुधवार को कब्जा कर लिया . यह शहर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है.

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सीरिया के प्राचीन धरोहरों की देखभाल से जुड़े विभाग के प्रमुख मामून अब्दुल करीम ने पल्माइमरा पर इस्लामिक स्टेट के कब्जा कर लेने की पुष्टि करते हुए इसे न केवल सीरियाई नागरिकों, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक तबाही बताया.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण यहां के करीब 2,000 साल पुराने प्रसिद्ध भग्नावशेषों को आईएस से खतरा उत्पन्न हो गया है.

हालांकि शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित रोमन काल के इस पुरातात्विक स्थल से प्रशासन आईएस आतंकवादियों के यहां पहुंचने से पहले करीब 100 मूर्तियां हटा लेने में सफल रहा.

रणनीतिक रूप से भी अहम है पल्माइरा
करीम ने बताया कि हालांकि पल्माइरा से सुरक्षा बलों को हटा लिया गया है, लेकिन सेना के कुछ जवान और आईएस विरोधी लड़ाके अब भी वहां बने हुए हैं. सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई सुरक्षा बल अब भी इस शहर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जा रहे हैं.

आईएस आतंकवादी बुधवार अल सुबह उत्तर की ओर से पल्माइरा में दाखिल हुए. तीन दिन पहले ही सेना ने उन्हें खदेड़ बाहर किया था.

Advertisement

यह शहर न केवल पुरातात्विक दृष्टि से बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी होम्स प्रांत में एक अहम स्थान है. यह पहली और दूसरी शताब्दी में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था. सीरिया में मार्च 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने से पहले पल्माइरा भग्नावशेष देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक था.

इधर, यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने बुधवार को संघर्ष विराम की अपील की. उन्होंने एक बयान में कहा, 'पल्माइरा के हालात से मैं बहुत चिंतित हूं. यह संघर्ष मध्य-पूर्व के महत्वूपर्ण स्थलों में से एक और यहां की जनता के लिए खतरनाक है.'

(इनपुट: IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement