भारत बंद: मेरठ में उग्र हुआ प्रदर्शन, 3 बसों को फूंका, हाइवे जाम

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. जिसके कारण हज़ारों लोग सड़कों पर फंस गए. प्रदर्शनकारियों ने यहां मेरठ के कई इलाकों में तोड़फोड़ की है, इस दौरान तीन बसों को भी फूंक दिया गया है.

Advertisement
मेरठ में लगा जाम मेरठ में लगा जाम

मोहित ग्रोवर

  • मेरठ,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी/एसटी एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर लोगों में गुस्सा है. कई दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. देशभर में प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश समेत कई हिस्सों में गाड़ियों को फूंक दिया गया है, ट्रेनों को रोका गया है.

प्रदर्शन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में काफी हिंसा हुई. यहां प्रदर्शनकारियों ने कंकरखेड़ा थाने की शोभापुर पुलिस चौकी में आग लगा दी, इसके अलावा कई वाहनों को भी फूंक दिया. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. जिसके कारण हज़ारों लोग सड़कों पर फंस गए. प्रदर्शनकारियों ने यहां मेरठ के कई इलाकों में तोड़फोड़ की है, इस दौरान तीन बसों को भी फूंक दिया गया है.

Advertisement
हिंसक हुआ विरोध

आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में मध्यप्रदेश के मुरैना में फायरिंग की खबर है. पुलिस फायरिंग में यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जबकि दूसरी तरफ ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के भिड़ने पर दो लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, राजस्थान के अलवर में आंदोलन उग्र होने पर पुलिस की फायरिंग में 3 युवक जख्मी हो गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एससी/एसटी एक्ट में कई बदलाव हुए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि अदालत में इस मामले पर मजबूती से पक्ष नहीं रखा गया. जिसके विरोध में आज दलित संगठनों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है. हालांकि, सरकार ने अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement