SC/ST एक्ट: ग्वालियर में कर्फ्यू में मिली छूट, सोशल मीडिया पर नज़र

ग्वालियर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट की सुविधा को भी दोबारा शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की एक तस्वीर (फोटो- AP) भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की एक तस्वीर (फोटो- AP)

मोहित ग्रोवर

  • ग्वालियर,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध दो अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा का असर अभी तक जारी है. गुरुवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है. ग्वालियर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट की सुविधा को भी दोबारा शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

हालांकि, अभी भी अफवाहों को रोकने का काम जारी है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की गलत खबर ना फैले इसके लिए चार अलग-अलग टीमें बनाकर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने के तहत डबरा के एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अभी भी स्कूलों को बंद रखा गया है. हालांकि, कोचिंग और कॉलेज खुले हैं. अभी तक दंगा फैलाने वालों में 100 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लिया फैसला वापस

आपको बता दें कि SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के खिलाफ केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर रोक लगाने से इनकार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा पर कहा, 'अदालत के बाहर क्या हो रहा है इससे कोर्ट का कोई लेना देना नहीं है.'

Advertisement

भारत बंद के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें कि सोमवार को दलित संगठनों ने SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के खिलाफ भारत बंद बुलाया था. इस दौरान देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि हज़ारों-करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इस मामले में कई राज्यों की पुलिस ने हज़ारों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement