ओडिशा सीएम के खिलाफ SC ने खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को तालाबिरा-2 कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सम्मन भेजने की मांग की गई थी. यह जानकारी याचिकाकर्ता के वकील ने दी.

Advertisement
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को तालाबिरा-2 कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सम्मन भेजने की मांग की गई थी. यह जानकारी याचिकाकर्ता के वकील ने दी.

जज वी. गोपाल गौड़ा और जज सी. नागप्पन की पीठ ने याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. याचिकाकर्ता एन.के. साहू के वकील ने कहा, 'कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को यह याचिका दाखिल करने का अधिकार नहीं है. न्यायालय ने उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया.' साहू ने 11 मार्च को दायर याचिका में कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पी.सी. पारेख को सम्मन भेजा गया, लेकिन पटनायक को सम्मन नहीं भेजा गया.

Advertisement

उन्होंने आग्रह किया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री को भी सम्मन भेजा जाए, क्योंकि उनके पत्र ने ही बिड़ला के पक्ष में आवंटन का पलड़ा झुकाया था. पटनायक ने 2005 में मनमोहन सिंह को एक पत्र लिख कर ब्लॉक का आवंटन हिंडाल्को को करने का अनुरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट मनमोहन सिंह को भेजे गए सम्मन पर रोक लगा चुका है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement