SBI को Q4 में अब तक का सबसे बड़ा घाटा, 7718 करोड़ की पड़ी मार

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जनवरी से मार्च के इन नतीजों के मुताबिक एसबीआई को अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है.

Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक भारतीय स्टेट बैंक

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जनवरी से मार्च के इन नतीजों के मुताबिक एसबीआई को अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है.

तिमाही नतीजों के मुताबिक बैंक को मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान 7718.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. एसबीआई  के इतिहास का यह किसी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा है. इससे पहले दिसंबर तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक को 2416.37 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

Advertisement

जनवरी से मार्च की तिमाही में एसबीआई का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अथवा बैड लोन भी काफी ज्यादा बढ़ा है. यह फिलहाल 1,10,854.70 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी अवध‍ि के दौरान बैंक का नेट एनपीए 58277.38 करोड़ रुपये था.

एसबीआई के नतीजों के बाद उसके एनपीए में अनुमान से कम बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनपीए अनुमान से कम होने की वजह से एसबीआई के शेयर संभले हैं. दोनों सूचकांक पर एसबीआई के शेयरों में बढ़त जारी है.

बता दें कि इससे पहले घोटाले की मार से उभरने की कोश‍िश में जुटे पंजाब नेशनल बैंक को चौथी तिमाही में तगड़ा झटका लगा था. पीएनबी को 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यह बैंक को किसी तिमाही में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा है. पिछले साल इस तिमाही के दौरान बैंक को 262 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था.

Advertisement

वित्त वर्ष 2016-17 की इस तिमाही में बैंक को 261.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. चौथी तिमाही में बैंक की कुल आमदनी भी पिछले साल के मुकाबले 14,989.33 करोड़ रुपये से घटकर 12,945.68 करोड़ रुपये पर आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement