उत्तर प्रदेश सरकार ने सैकड़ों पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने 350 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए उम्मीदवार 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, UPRVNL ने दूसरी बार इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई है.
इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई थी और उससे पहले 6 अप्रैल को आवेदन की अंतिम तिथि के रूप में तय किया गया था. लेकिन लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन के कारण इसे दूसरी बार बढ़ाया गया है. UPRVUNL Recruitment 2020 के तहत कुल 353 पदों पर उम्मीद्वारों का चयन किया जाएगा.
इस भर्ती के तहत प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ली जा सकती है.
पदों का विवरण
| पद नाम | पदों की संख्या | वेतन | आयु सीमा |
| सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम. | 28 | 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह | 21 से 40 वर्ष |
| सहायक अभियंता (ट्रेनी) जानपद | 13 | 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह | 21 से 40 वर्ष |
| खाता अधिकारी (ट्रेनी) | 04 | 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह | 21 से 40 वर्ष |
| सहायक समीक्षा अधिकारी | 10 | 36,800- 1,65,00 रुपये प्रति माह | 21 से 40 वर्ष |
| स्टाफ नर्स | 18 | 36,800-1,65,00 रुपये प्रति माह | 18 से 21 वर्ष |
| फार्मासिस्ट | 17 | 29,800-94,300 रुपये प्रति माह | 18 से 21 वर्ष |
| टेक्नीशियन ग्रेड II | 263 | 27,200-86,100 रुपये प्रति माह | 18 से 21 वर्ष |
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनताजित के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये चुकाने होंगे.
उत्तराखंड में कई पदों पर सरकारी भर्ती, 2 लाख से ज्यादा सैलरी, जल्द करें आवेदन
ऐसे होगा चयन
चयन के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर टेस्ट देना होगा. इसके तहत उम्मीदवारों को कम्प्यूटर पर परीक्षा देनी होगी जिसके लिए उन्हें 3 घंटे का समय मिलेगा.
495 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, 1.7 लाख रुपये होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
बढ़ी हुई तारीख के नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें .
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
aajtak.in