NIELIT Recruitment 2020 : राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने 495 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए फरवरी में ही अधिसूचना जारी की गई थी और लॉकडाउन के कारण तब से अभी तक कई बार आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है. इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार 1 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
कितनी बार बढ़ी तारीख
> इस भर्ती के लिए सबसे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च तय किया गया था.
> लॉकडाउन के कारण इसे बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया.
> इसके बाद दूसरी बार इसमें बढ़ोतरी की गई और आवेदन की तारीख 30 अप्रैल हो गई.
> अब तीसरी बार आवेदन की आखिरी तारीख में बदलाव किया गया है. उम्मीदवार अब 1 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्त पदों का विवरण...
> साइंटिस्ट 'बी' के लिए 288 पद
> टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 207 पद
कितनी मिलेगी सैलरी
> इस वैकेंसी के तहत चुने गए उम्मीदवार को 1.77 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी. इसमें साइंटिस्ट ‘B’ ग्रुप ‘A’ को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
> साइंटिस्ट/टेक्निकल असिस्टेंट ‘A’ ग्रुप ‘B’ के उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 1,12,400 रुपये प्रति महीने तक वेतन मिलेगा.
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 30 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की गई है. साथ ही दोनों पदों के लिए पात्रता भी अलग-अलग तय की गई है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें .
भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें .
aajtak.in