Sarkari Naukri 2020 Updates: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में 200 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती निकली है. यह भर्ती छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निकाली है, जिसके तहत मेडिकल ऑफिसर के 208 खाली पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 31 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस भर्ती को निशुल्क रखा है. यानी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा.
पदों का विवरण
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयुसीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुतबिक छूट दी जाएगी. इस वैकेंसी के लिए एमबीबीएस या उसके समकक्ष डिग्री धारक आवेदन करने के योग्य होंगे.
Sarkari Naukri: यहां निकली पुलिस की भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी, ऐसे करें आवेदन
चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 56100 रुपये प्रति माह होगा. साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर स्वीकृत भत्ते भी दिए जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी.
aajtak.in