Sarkari Naukri: यहां निकली पुलिस की भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri 2020 Updates: खाकी वर्दी की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. पुलिस विभाग में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. असम पुलिस (Assam Police) ने 200 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है.

Advertisement
Sarkari Naukri 2020 Updates (Assam Police Junior Assistant Recruitment 2020, सरकारी नौकरी) Sarkari Naukri 2020 Updates (Assam Police Junior Assistant Recruitment 2020, सरकारी नौकरी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

Police Recruitment 2020: खाकी वर्दी की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. पुलिस विभाग में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. असम पुलिस (Assam Police) ने 200 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 15 जून तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 मई निर्धारित की गई थी.

Advertisement

इस भर्ती के तहत Assam Police स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के मुताबिक अंतिम तारीख यानी 15 जून के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. यानी किसी भी उम्मीदवार को आवेदन के लिए पैसे नहीं देने होंगे.

Assam Police Junior Assistant Recruitment 2020 के लिए पदों का विवरण...

> जूनियर असिस्टेंट - 15 पद

> स्टेनोग्राफर ग्रेड-III(जिला स्तर) - 19 पद

> जूनियर असिस्टेंट(जिला स्तर)- 170 पद

बढ़ी हुई तारीख की आधिकारिक जानकारी

204 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के युवाओं की उम्र 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, एससी, एसटी(H) और एसटी (P) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. साथ ही ओबीसी/MOBC वर्ग के उम्मीदवारों को भी 3 वर्ष की छूट दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP में बंपर सरकारी भर्ती, लाखों में सैलरी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का वेतनमान 49,000 रुपये प्रति माह तक होगा. इसके अलावा भत्ते भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंपर सरकारी भर्ती, लाखों में सैलरी, आवेदन के लिए बचा सिर्फ एक दिन, जानें डिटेल्स भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों में परीक्षा देनी होगी. पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जिसमें 50 अंक होंगे और दूसरे चरण में ओएमआर आधारित प्रैक्टिकल टेस्ट होगा.

भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement