सात समंदर पार... गाने पर सारा अली का डांस, वीड‍ियो Viral

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में करण जौहर, श्वेता बच्चन के डांस की जमकर तरीफ हुई. लेकिन इन दोनों सेलेब के डांस को सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में करण जौहर, श्वेता बच्चन के डांस की जमकर तरीफ हुई. लेकिन इन दोनों सेलेब के डांस को सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने पीछे छोड़ दिया.

वेडिंग रिसेप्शन में अपने डेब्यू की तैयारी में लगी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने दिव्या भारती के सुपरहिट नंबर सात समंदर पार गाने पर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी. सारा को देखकर ये कहा जा सकता है कि उनकी आने वाली फिल्म बेहतरीन होगी. सारा अली खान डांस फ्लोर पर काफी कॉन्फ‍िडेंट लग रहीं थी. हाल ही में सारा ने अपनी मां अमृता और डिम्पल कपाड‍िया के साथ स्पेशल फोटोशूट करवाया था.

Advertisement

करण-श्वेता बच्चन ने किया डांस, मां जया बच्चन ने उतारी नजर

बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब इस पार्टी में पहुंचे. पार्टी के कई वीडियो सोशलमीड‍िया पर वायरल हुए हैं. पार्टी में करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने राधा तेरी चुनरी पर जबरदस्त डांस किया. करण का डांस देख वहां मौजूद जया बच्चन और अन‍िल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने करण की नजर उतारी.

वेडिंग रिसेप्शन में दिखा सोनम-सारा-ऐश्वर्या का इंडियन ग्लैमर लुक

बी टाउन पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को कई मौकों  पर देखा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में कभी एंट्री भी नहीं की. लेकिन इस पार्टी में श्वेता पहली बार डांस फ्लोर पर डांस करते नजर आईं. श्वेता के डांस पर जया बच्चन ने उनकी नजर भी उतारी. इस वेड‍िंग रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. पार्टी में ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, सारा अली खान ने काफी खूबसूरत नजर आईं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement