दंगल फिल्म में अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में पहचान कायम करने वाली सान्या मल्होत्रा डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर में सान्या छुटकी के किरदार में नजर आ रही हैं. उन्हें गांव की लड़की के रोल में पहचानना भी मुश्किल है. सान्या ने इस रोल के लिए कैसे तैयारी की है, इसका खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो से हुआ है.
अपने लुक से लेकर गांव के रंग-ढंग में खुद को रंगने के लिए सान्या ने मेहनत की है. वो कई दिनों तक गांव के परिवेश में रही हैं. उन्होंने गांव की ठेठ बोली सीखी, महिलाओं के हाव-भाव को करीब से समझा. पटाखा फिल्म 28 सितंबर रिलीज हो रही है.
पिछले दिनों सान्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं पहली बार विशाल सर से मिली थी. उस वक्त मैं जानती हूं, उन्हें लगा होगा कि उनकी फिल्म की छुटकी के किरदार के लिए शायद फिट नहीं बैठ पाऊंगी. अगले दिन मैंने ऑडिशन दिया और उन्हें पसंद आया. सच कहूं, मेरे दिमाग में कभी ऐसा नहीं था कि मैं इस फिल्म में काम करूंगी. लेकिन एक तसल्ली तो जरूर थी कि चलो विशाल सर मुझे जान गए हैं तो कभी न कभी किसी न किसी फिल्म में मौका तो जरूर दे देंगे.
ऋचा मिश्रा