संजय दत्त की बायोपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर रही है. लेकिन इस फिल्म का एक गाना अब तक रिलीज होना बाकी था. इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया है. ये गाना इसलिए भी खास है क्योंकि गाने में पहली बार रील लाइफ (रणबीर कपूर) और रियल लाइफ (संजय दत्त) संजू एक साथ दिखाई दे रहे हैं.
गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं, बाबा बोलता है बस हो गया... गाने में संजय दत्त और रणबीर कपूर मीडिया से नाराज फेक खबरों से परेशान नजर आ रहे हैं. इस गाने को पुनीत शर्मा, अभिजीत जोशी और रोहन गोखले ने लिखा है. गाने का बैकग्राउंड न्यूजपेपर की तरह बनाया गया है. ब्लैक एंड वाइट सूट में रणबीर कपूर पहली बार संजय दत्त के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के सारे गाने इन दिनों चार्टबीट पर कायम हैं.
Box Office: 2 दिन में 'संजू' ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़
फॉक्स स्टार हिंदी ने संजू फिल्म को मिल रहे रिस्पांस टीम संजू ने फैंस को शुक्रिया कहा है. फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, टीम संजू बहुत खुश है, बोले तो टोटल हैप्पी. सब लोगों को थैक्यू.
बता करें संजू फिल्म में रणबीर की अदाकारी की तो उसकी तरीफ चारों तरफ हो रही है. आमिर खान ने संजू का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया है- "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया. शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार.'
ऋचा मिश्रा