सलमान की चाहत संजय दत्त 'सुलतान' में हों उनके साथ

सलमान खान और संजय दत्त के रिश्ते इंडस्ट्री में हमेशा से ही अच्छे रहे हैं. शायद यही वजह है कि सलमान खान चाहते हैं कि उनकी अगली फिल्म 'सुल्तान' में संजय दत्त को भी कास्ट किया जाए.

Advertisement
संजय दत्त और सलमान खान संजय दत्त और सलमान खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

सलमान खान और संजय दत्त के रिश्ते इंडस्ट्री में हमेशा से ही अच्छे रहे हैं. शायद यही वजह है कि सलमान खान चाहते हैं कि उनकी अगली फिल्म 'सुल्तान' में संजय दत्त को भी कास्ट किया जाए.

अली अब्बास जफर कि यह फिल्म कुश्ती पर आधारित है. सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने अपनी यह मांग आदित्य चोपड़ा तक भी पहुंचाई है कि फिल्म में संजय दत्त को सलमान के कोच का रोल दिया जाए.

Advertisement

फिलहाल संजय दत्त पुणे की येरवडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं और उम्मीद है कि फरवरी 2016 तक वो जेल से रिहा हो जाएंगे. उस समय तक फिल्म 'सुलतान' के पहले शेड्यूल की लगभग आधी शूटिंग हो चुकी होगी. लेकिन सूत्रों के अनुसार, 'सलमान इस फिल्म में संजू बाबा को लेने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्हें लगता है कि संजू बाबा रोल में बिलकुल फिट बैठेंगे और उनके साथ शूटिंग का मजा भी आएगा. सलमान की इस फरमाइश पर आदित्य गौर कर रहे हैं और वो सारी बातें पक्की कर लेना चाहते हैं कि संजय दत्त से जुड़ी कोई कानूनी समस्या फिल्म की शूटिंग के बीच में न आए.'

इससे पहले सलमान और संजू साल 2000 में फिल्म 'चल मेरे भाई' में एक साथ काम कर चुके हैं. उसके बाद साल 2011 में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 5 होस्ट करने भी दोनों छोटे पर्दे पर एक साथ आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement