संजू में एआर रहमान का पहला गाना 'RubyRuby' रिलीज

संजय दत्त की बायोप‍िक संजू का तीसरा गाना रूबीरूबी रिलीज हो चुका है. फिल्म के डायरेक्टर राजू ह‍िरानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म गाने का ऑड‍ियो लिंक शेयर किया.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

संजय दत्त की बायोप‍िक संजू का तीसरा गाना रूबीरूबी रिलीज हो चुका है. फिल्म के डायरेक्टर राजू ह‍िरानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म गाने का ऑड‍ियो लिंक शेयर किया. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है. गाने के बोल इरशाद काम‍िल ने लिखे हैं.

इस खूबसूरत गाने को आवाज शाश्वत स‍िंह और पूर्वी ने दी है. फिल्म के दो गाने पहले रिलीज किए जा चुके हैं. पहले गाने 'मैं बढ़‍िया, तू भी बढ़‍िया' में संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर के साथ सोनम कपूर नजर आईं थी. दूसरे गाने 'कर हर मैदान फतेह' में संजय दत्त की ड्रग्स के संग बीते बुरे दौर को द‍िखाया गया था.

Advertisement

रिलीज हुआ 'संजू' का First song 'मैं बढ़िया', पापा को साबित किया गलत!

बता दें यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित व निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है. इस फिल्म का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका हैं, फैंस के साथ बॉलीवुड ने भी ट्रेलर में रणबीर की अदाकारी को सराहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement