विवादों में घिरे रुश्‍दी हुए 70 के, एक्‍स वाइफ ने बताया था सेक्स मैनियक

मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्‍यासकार सलमान रुश्‍दी का जन्‍म 1947 में 19 जून को हुआ था. जानिए उनकी पसर्नल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

Advertisement
पूर्व पत्‍नी पद्मलक्ष्‍मी के साथ सलमान रुश्‍दी पूर्व पत्‍नी पद्मलक्ष्‍मी के साथ सलमान रुश्‍दी

आज सलमान रुश्‍दी का जन्‍मदिन है. रुश्‍दी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, पर फिर भी ये जान लीजिए कि भारतीय मूल के रश्‍दी आज 70 साल के हो गए हैं.

रुश्‍दी ने कई काम किए हैं. कॉपी राइटर से लेकर लेखक तक का उनका सफर अधिकांश विवादों में घिरा रहा है. अब तक 12 उपन्‍यास लिख चुके रुश्‍दी इस साल 13वां उपन्‍यास लाने की तैयारी में हैं. पर आज हम आपको उनके लेखक पक्ष की नहीं बल्कि प्रेमी और जीवनसाथी के तौर पर निजी पक्ष की कुछ बातें बताएंगे. ऐसा सच, जो उनकी पर्सनेलिटी से बिल्‍कुल मेल नहीं खाता. सबसे पहले ये जानिए कि आखिर उनकी पर्सनल लाइफ दुनिया के सामने आई कैसे-

Advertisement

कैसे हुई निजी बातें उजागर
कुछ साल पहले उनकी चौथी पत्‍नी रहीं पद्मलक्ष्मी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. पद्मलक्ष्मी ने कहा था कि सलमान में सेक्‍स के लिए पागलपन है और वे एक कुंठित व्‍यक्तित्‍व हैं.

पद्मलक्ष्मी की किताब
पद्मलक्ष्मी ने अपनी आत्‍मकथा Love, Loss, and What We Ate में कहा था कि सलमान रुश्‍दी के भीतर सेक्‍स के लिए असीम चाह तो है ही, साथ ही उनमें नोबेल ना पाने का दुख भी है. उन्‍होंने आरोप लगाया था कि एक बार शारीरिक संबंध ना बनाने पर सलमान ने कहा था उनसे शादी करना ‘बेड इंवेस्‍टमेंट’ था.

पद्मा ने दुनिया को बताया कि रुश्दी को हर पल केयर , अच्छा खाना और सेक्स चाहिए. वे किसी की स्थिति को नहीं समझते थे और यही वजह थी कि उनके साथ फिजिकल होने में भी कई बार तकलीफ होती थी. पद्मा ने लिखा, 'शादी के बाद मैं एंडोमेट्रायोसिस बीमारी का इलाज करा रही थी. तभी उन्होंने सेक्स करने की बात कही. मुझे काफी दर्द था. मना करने वे अपसेट हो गए. दूसरे दिन वे एक ट्रिप पर निकल गए. तब मैंने अलग होने का फैसला किया.'

Advertisement

बता दें कि पद्मा पेशे से मॉडल और एक विदेशी कुकिंग शो की होस्ट रह चुकी हैं. सलमान रुश्दी और पद्मलक्ष्मी के बीच उम्र का एक बड़ा फासला था. इसीलिए जब इन दोनों ने शादी की समाज ने इसे पद्मलक्ष्मी की महत्वाकांक्षाओं से जोड़कर इसे देखा. 2007 में दोनों का डिवोर्स हो गया था.

अब हिंदी में पढ़िए सलमान रुश्दी की किताब 'जोसेफ एंटन'

सलमान की बीवियां
सलमान रुश्दी की कोई पहली शादी भी न थी जो सफल नहीं हो सकी. इससे पहले उनकी तीन शादियां और दो बच्चे हो चुके थे. जब उन्‍होंने 2004 में लक्ष्मी से शादी की थी तो लक्ष्‍मी 28 साल की थीं और सिंगल थीं. उस वक्त सलमान की उम्र 51 साल थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement