सलमान ने की शाहरुख की 'दिलवाले' देखने की गुजारिश

सलमान खान प्रमोट कर रहे हैं शाहरुख और काजोल की 'दिलवाले'सुना है इंडस्ट्री के करन-अर्जुन की दोस्ती फिर से पहले की तरह गहरी हो रही है.

Advertisement
शाहरुख खान और काजोल शाहरुख खान और काजोल

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

सलमान खान प्रमोट कर रहे हैं शाहरुख और काजोल की 'दिलवाले' सुना है इंडस्ट्री के करन-अर्जुन की दोस्ती फिर से पहले की तरह गहरी हो रही है. किंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करने के लिए सल्लू भाई के शो बिग बॉस पर जल्दी ही आएंगे. लेकिन उससे भी पहले सलमान खान ने दरियादिली दिखाते हुए शाहरुख की फिल्म प्रमोट करना शुरु भी कर दिया है.

Advertisement

जी हां, आपको शायद जानकार हैरानी हो, लेकिन सलमान ने अपने तमाम फैन्स से गुजारिश की है कि वो शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले' का नया ट्रेलर वीडियो देखें.

एक तरफ जहां 'दिलवाले' की टीम इस नए ट्रेलर की लॉन्चिंग में बिजी थी वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने ट्विटर की अपनी टाइमलाइन पर इस नए ट्रेलर का लिंक ही पोस्ट कर दिया.

 

लिंक के साथ सलमान ने एक मेसेज भी लिखा, 'शाहरुख, काजोल, वरुण, कृति. डायरेक्टेड बाय रोहित. यह फिल्म है भाइयों के बारे में, प्यार के बारे में, एक्शन और मस्ती के बारे में. इसमें वो सारी चीजें हैं जो एक बड़ी हिट में होनी चाहिए.' इस नए वीडियो में शाहरुख और काजोल के रोमांटिक सीन हैं. रोहित शेट्टी कि निर्देशित यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement