हिट एंड रन केस: 8 दलीलें जिनकी वजह से बरी हो गए भाईजान

कोर्ट ने जब फैसला सुनाया तो सलमान परिवार के लोगों के बीच में थे. फैसला सुनते ही उनकी आंखें भर आईं. ये हैं वो वजहें जिनकी वजह से बरी हो गए सलमान...

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

हिट एंड रन केस में बजरंगी भाईजान सलमान को आखिरकार 13 सालों बाद 'बरी' धन मिल गया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को सभी आरोपों से बरी कर दिया. फैसले के वक्त सलमान खान खुद भी कोर्ट में मौजूद थे.

कोर्ट ने जब फैसला सुनाया तो सलमान परिवार के लोगों के बीच में थे. फैसला सुनते ही उनकी आंखें भर आईं. ये हैं वो 8 दलीलें और कारण जिनकी वजह से कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया-

Advertisement

1. सरकारी गवाह: कोर्ट ने कहा कि रवींद्र पाटिल के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उसके बयानों में सामंजस्य नहीं है.
2. कौन चला रहा था गाड़ी?: सलमान खान गाड़ी चला रहे थे इसके सबूत नहीं मिले. जिसके कारण उन्हें दोषी ठहराना ठीक नहीं.
3. कार की स्पीड: घटना के वक्त कार की स्पीड को लेकर भी ठोस सबूत नहीं. रवींद्र पाटिल ने जो रफ्तार बताई थी, उस पर यकीन नहीं किया जा सकता.
4. टायर फटना: एक्सीडेंट के बाद टायर फटने की बात सरकारी गवाह ने कही लेकिन जांच में वह गलत साबित हुई. जांच अधिकारी ने बताया कि कार सही हालत में थी.
5. नशे में सलमान: घटना के वक्त सलमान खान नशे में थे इसकी भी पुष्टि नहीं हुई. लैब टेस्ट में लापरवाही बरती गई.
6. आरोप साबित करने में नाकाम: अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में नाकाम रहा. किसी भी आरोप पर ठोस सबूत नहीं पेश किए गए.
7. निचली अदालत: केस की सुनवाई के दौरान निचली अदालत में भी लापरवाही बरती गई. हाईकोर्ट ने कहा कि निचली अदालत में केस में कमियां दिखती हैं.
8. कमाल खान: हादसे के दौरान कार में सिंगर कमाल खान के मौजूद होने की बात भी सामने आई थी. उनकी गवाही न होने पर भी कोर्ट ने सवाल उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement