'सलमान खान को जेल भेजना आसान नहीं'

हिट एंड रन केस में बीते 13 सालों से चल रहे ट्विस्ट के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई. अदालत ने 'भाईजान' को सबूतों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

हिट एंड रन केस में बीते 13 सालों से चल रहे ट्विस्ट के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई. अदालत ने 'भाईजान' को सबूतों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है.

इंडस्ट्री के एक्सपर्ट अमोद मेहरा ने पहले ही सलमान के इस मामले को लेकर कहा था कि सलमान खान जेल जाएंगे ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'सलमान के मामले किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. देश का कानून ऐसा है कि सलमान को सजा होने के बाद भी जमानत का विकल्प मिलेगा.' और अमोद मेहरा की बात सच हुई सलमान को जमानत मिली.

Advertisement

गुस्से से लाल हुईं कटरीना और सलमान को जमकर सुनाई खरी-खोटी

एक दूसरे एक्सपर्ट विनोद मिरानी ने भी सलमान के हिट एंड रन केस पर कहा था कि अगर सलमान के पक्ष में फैसला नहीं आता तो उनके पास, ऊपरी अदालत में अपील करने का विकल्प है. 2002 में बांद्रा में हुई इस घटना को लेकर लगातार कोर्ट में सुनवाई का दौर चलता रहा है.

बॉलीवुड को बड़ी राहत
जिन भी बॉलीवुड डायरेक्टर्स और प्रोड्यूर्स के प्रोजेक्ट का करार सलमान के साथ था इस फैसले की घड़ी के चलते भी जैसे उनकी सांसे रुक ही गई थीं. लेकिन हाई कोर्ट के सलमान को बरी करने के फैसले को सुनकर यकीनन इन सभी दिग्गजों में भी खुशी की लहर दौड़ गई होगी. सलमान की आगामी फिल्मों में उनकी बड़ी फिल्म सुल्तान है जो कि अगले साल रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

8 दलीलें, जिनसे बरी हो सलमान

जन्मदिन से पहले मिला बड़ा तोहफा
सलमान के इस फैसले पर लगता है उनके फैन्स की दुआओं का असर है इसि‍लिए भाईजान को जेल भेजना कानून के बस में भी नहीं रहा. सलमान का इस महीनें 27 दिसंबर को जन्मदिन भी है और इस फैसले के बाद तो यह कहना गलत ना होगा कि उन्हें अपने जन्मदिन से पहले ही हि‍ट एंड रन केस से बरी होने का बड़ा तोहफा मिल गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement