सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर आज होगा रिलीज

सुपररस्टार सलमान के फैन्स का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है क्योंकि आज उनकी मुलाकात होगी उनके भाईजान 'बजरंगी भाईजान' से. सलमान की चर्च‍ित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
Film 'Bajrangi Bhaijaan' poster Film 'Bajrangi Bhaijaan' poster

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

सुपररस्टार सलमान के फैन्स का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है क्योंकि आज उनकी मुलाकात होगी उनके भाईजान 'बजरंगी भाईजान' से. सलमान की चर्च‍ित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर आज (गुुरुवार) रिलीज होने जा रहा है.

फिल्म के पहले रिलीज हुए टीजर ने पहले ही सलमान के फैन्स की धड़कनें  तेज कर दी हैं. फिल्म का टीजर तो सुपरहिट रहा ही है अब यह देखना होगा कि सलमान की फिल्म का यह ट्रेलर दर्शकों के बीच क्या कमाल दिखाता है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही #BajrangiBhaijaanTrailerDay नाम का हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस बात के लिए 'बजरंगी भाईजान' की टीम ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट भी किया है.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर आज शाम 5 बजे रिलीज होने जा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement