कौन हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस? सलमान खान ने टीवी शो में किया खुलासा

सुपरस्टार सलमान का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन से बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है.

Advertisement
सलमान खान-जैकलीन सलमान खान-जैकलीन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन से बेहतर कोई अभिनेत्री नहीं है. हाल ही में 'रेस 3' की टीम फिल्म का प्रचार करने के लिए माधुरी दीक्षित के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचे.

इस मौके पर सलमान और जैकलीन रेस-3 के रोमांटिक गाने 'हीरिये' पर थिरकते नजर आए. शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत के दौरान जैकलीन ने 'एक दो तीन' गीत को रीक्रिएट करने पर अपनी भावनाएं जाहिर की.

Advertisement

सलमान-जैकलीन का शानदार डांस

जैकलीन ने कहा, उन्हें नहीं पता था कि भगवान उन पर इतना मेहरबान होंगे कि उन्हें 'एक दो तीन' जैसे प्रतिष्ठित गीत को गाने और उस पर डांस करने का मौका मिलेगा.  इससे पहले जैकलीन अपनी बात पूरी कर पाती, सलमान ने तुरंत उन्हें रोका और कहा कि वह इस पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं. सलमान ने यह भी कहा, मौजूदा पीढ़ी में आपसे बेहतर कोई और नहीं है.

बता दें कि रेस 3' का पहला गाना 'हीरीये' रिलीज हो गया है. गाने में सलमान और जैकलीन जम कर डांस कर रहे हैं. इसमें जैकलीन पोल डांस करती हुई दिख रही हैं. गाना रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement