लवयात्रि के प्रमोशन से दूर हैं सलमान, क्या बहन अर्पिता हैं वजह

आयुष शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म लवयात्रि का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन क्यों सलमान खान जीजा की मूवी का प्रमोशन कम करते दिख रहे हैं?

Advertisement
सलमान, अर्पिता, आयुष सलमान, अर्पिता, आयुष

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. मूवी का जबरदस्त प्रमोशन किया जा रहा है. लवयात्रि को सलमान खान के बैनर तले बनाया गया है. दबंग खान फिल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन वे मूवी के प्रमोशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए नहीं दिख रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में सलमान खान ने इसके पीछे की असली वजह का खुलासा किया. जब उनसे सवाल पूछा गया कि वे लवयात्री का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं? इसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

Advertisement

वे बोले, ''ऐसा करने से अर्पिता नाराज हो सकती हैं. दरअसल, मैंने फिल्म हीरो में एक गाना गाया था. आज भी जब किसी प्रमोशनल इवेंट में जाता हूं यहीं गाना सुनाता हूं. इसी वजह से मैं लवयात्रि के प्रमोशन से दूर हूं. मुझे डर है कि कहीं अर्पिता ये ना समझें कि मैं आयुष को सपोर्ट करने की बजाय अपना प्रमोशन कर रहा हूं.''

लवयात्रि में आयुष शर्मा के अपोजिट न्यूकमर वरीना हुसैन हैं. इस मूवी का नाम पहले लवरात्रि था. कुछ हिंदू संगठनों के विरोध के बाद इसे बदलकर लवयात्रि किया गया. संगठन को मूवी के नाम से आपत्ति थी. उनका कहना था कि लवरात्रि नाम नवरात्रि से मिलता जुलता है. मूवी का टाइटल हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है. मूवी को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. ये एक लव स्टोरी है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. मूवी गुजरात की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement