सलमान खान ने फिल्म 'हीरो' के लिए गाया 'मैं हूं तेरा हीरो' गाना

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' के लिए अपना गाना गाया है जिसका टाइटल 'मैं हूं तेरा हीरो' है.

Advertisement
Salman khan Salman khan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' के लिए अपना गाना गाया है जिसका टाइटल 'मैं हूं तेरा हीरो' है.

अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक, सलमान खान ने जब फिल्म का पहला कट देखा तो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने फिल्म का गीत गाने का फैसला किया. सलमान ने इसके पहले 'चांदी की दाल' और हाल ही में फिल्म 'किक' के लिए 'हैंगओवर' वाला गाना भी गाया था.

Advertisement

सलमान खान के इस गाने को डायरेक्टर अमाल मलिक ने संगीत दिया है. इस गाने को जल्द रिलीज किए जाने की उम्मीद है. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म हीरो में आदित्य पंचोली के बेट सूरज पंचोली और सुनिल शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी को ब्रेक मिला है. यह दोनों स्टार किड्स इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म इस साल 11 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement