'हीरो' में ऐसी दिखेंगी अतिया शेट्टी...

जब भी स्टार बच्चे लॉन्च होते हैं तो उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप होती है. अगर इन स्टार बच्चों को लॉन्च करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हों तो कहने ही क्या, खबर और दोगुनी स्पाइसी हो जाती है.

Advertisement
फिल्म 'हीरो' में अतिया शेट्टी का लुक फिल्म 'हीरो' में अतिया शेट्टी का लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

जब भी स्टार बच्चे लॉन्च होते हैं तो उन्हें लेकर जबरदस्त हाइप होती है. अगर इन स्टार बच्चों को लॉन्च करने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हों तो कहने ही क्या, खबर और दोगुनी स्पाइसी हो जाती है. ऐसा ही फिल्म हीरो को लेकर भी है.

हीरो से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में अतिया शेट्टी कैसी नजर आएंगी यह अब साफ हो चुका है. उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

Advertisement

फिल्म को सलमान खान और सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया है और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement