रेस 3 का 'टॉर्चर' सहने के बाद फैंस ने दबंग 3 देखने से किया मना

सलमान खान की रेस 3 बॉक्स-ऑफिस पर भले ही अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. यह फिल्म देखने के बाद कुछ लोग इतने गुस्से में हैं कि अब वो दबंग 3 भी नहीं देखना चाहते.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सलमान खान की 'रेस 3' बॉक्स-ऑफिस पर भले ही अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. यह फिल्म देखने के बाद कुछ लोग इतने गुस्से में हैं कि अब वो 'दबंग 3' भी नहीं देखना चाहते. सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को टॉर्चर बता रहे हैं.

सलमान के फैंस ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि उन्हें 'दबंग 3' नहीं चाहिए. WE DON'T WANT DABANGG 3 से इतने ट्वीट किए गए कि ये हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

रेस-3 ने पाकिस्तान में भी बनाया रिकॉर्ड, भारत में शानदार कमाई जारी

फैंस ट्विटर पर लिख रहे हैं कि सलमान को अपनी फिल्मों में अच्छा कंटेंट लाना चाहिए और बॉबी देओल, डेजी शाह जैसे एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में नहीं है.

ये अच्छे डायरेक्टर और स्टार कास्ट के साथ अच्छे कंटेट के बारे में है.

हमें नहीं चाहिए दबंग 3

हमें नहीं चाहिए डेजी शाह

हमें नहीं चाहिए यूलिया वंतूर

हमें नहीं चाहिए सोनाक्षी सिन्हा

हमें नहीं चाहिए साकिब सलीम

एक और यूजर ने लिखा- सर एक निवेदन है, कृपया ऐसे लोगों को प्रमोट मत करें जो फिल्मों को खराब कर रहे हैं. यह आपकी भी हार है.

हमें नहीं चाहिए दबंग 3.

देखें कुछ और यूजर्स के ट्ववीट्स...

Advertisement

आपको बता दें कि 'रेस 3' ने भारत में 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस हैं. फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है.

सलमान की रेस-3 ने पहले सप्ताह में दुनियाभर में की इतनी कमाई

सलमान अभी अटलांटा में 'दबंग' टूर में बिजी हैं. भारत लौटने के बाद वो अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा है. खबरों के मुताबिक, सलमान 'भारत' के साथ ही 'दबंग 3' की शूटिंग भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement