ऋषि कपूर के निधन से दुखी सलमान, माफी मांगते हुए लिखा- कहा सुना माफ

बता दें कि ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और फैंस मायूस हैं. ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. सलमान खान ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजिल दी है.

Advertisement
सलमान खान और ऋषि कपूर (फाइल फोटो) सलमान खान और ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

एक्टर सलमान खान ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही ऋषि कपूर से माफी मांगी हैं. सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- भगवान आपकी आत्मा को शांति दे चिंटू सर, कहा सुना माफ, परिवार और फ्रेंड्स को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.

बता दें कि सलमान खान और ऋषि कपूर ने डेविड धवन की फिल्म ये है जलवा (2002) साथ काम किया था. इस फिल्म में अमीषा पटेल भी मुख्य रोल में थी.

Advertisement

ऋषि कपूर और सलमान खान की बात करें तो बता दें कि ऋषि, सलमान के बर्ताव से नाराज थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में सोनम कपूर के रिसेप्शन में ऋषि कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के बीच बहस हो गई. ऋषि, सीमा के पास गए और सलमान के बर्ताव की शिकायत की. ऋषि ने सीमा से कहा कि सलमान उनसे कभी अच्छे से नहीं मिलते. इस बात पर दोनों में बहस हो गई. इसके बाद ऋषि पार्टी छोड़कर चले गए. सीमा ने जब यह बात सलमान से बताई तो वो भी बहुत नाराज हो गए थे.

ऋषि कपूर के निधन से दुखी पाकिस्तान, सोशल मीड‍िया पर सितारों ने जताया दुख

पति ऋषि के निधन के बाद नीतू की पोस्ट, मुस्कान से विदा करें बजाय आंसुओं के

बता दें कि ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और फैंस मायूस हैं. ऋषि कपूर के निधन की सबसे पहली खबर महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी. फिर परिवार ने मैसेज जारी किया था.

Advertisement

पत्नी नीतू ने लिखा इमोशनल पोस्ट

ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. स्टेटमेंट में कहा गया है- हमारे करीबी ऋषि कपूर का आज सुबह 8.45 पर निधन हो गया. वो पिछले दो सालों से leukemia से ग्रेसित थे. अस्पताल में डॉक्टर ने अंतिम क्षण तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की थी. ऋषि पिछले दो सालों से खुद को मजूबत रख रहे थे. वो जिंदादिली से जीने की कोशिश कर रहे थे.आप सभी जानते होंगे कि ऋषि की यही इच्छा रही है कि उन्हें हर कोई एक मुस्कान के साथ विदा करे बजाय आंसुओं के.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement