पति ऋषि के निधन के बाद नीतू की पोस्ट, मुस्कान से विदा करें बजाय आंसुओं के

अब ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट को ऋषि कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की तरफ से एक औपचारिक स्टेटमेंट माना जा रहा है.

Advertisement
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं है, इस बात पर विश्वास करना भी मुश्किल है. अभी तक लोग इरफान खान को याद कर भावुक हो रहे थे, अब इस हरफमौला अभिनेता के जाने से ये दुख और गहरा हो गया है. बॉलीवुड ने दो दिन में दो नायाब हीरों को खो दिया है. दोनों की मौत भी कैंसर के चलते ही हुई है.

Advertisement

नीतू कपूर ने शेयर इमोशनल पोस्ट

अब ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट को ऋषि कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की तरफ से एक औपचारिक स्टेटमेंट माना जा रहा है. स्टेटमेंट में कहा गया है- हमारे करीबी ऋषि कपूर का आज सुबह 8.45 पर निधन हो गया. वो पिछले दो सालों से leukemia से ग्रेसित थे. अस्पताल में डॉक्टर ने अंतिम क्षण तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की थी. ऋषि पिछले दो सालों से खुद को मजूबत रख रहे थे. वो जिंदादिली से जीने की कोशिश कर रहे थे. परिवार, दोस्त,और फिल्म हमेशा उनके फोकस में रहीं. उन से जो भी मिलता था, वो ये देख हैरान रह जाता था कि इस बीमारी के बीच भी वे खुश थे और अपनी बीमारी को कभी अपने पर हावी नहीं होने देते थे. वो इस बात से खासा खुश थे कि उन्हें अपने फैंस से इतना प्यार मिल रहा था. आप सभी जानते होंगे कि ऋषि की यही इच्छा रही है कि उन्हें हर कोई एक मुस्कान के साथ विदा करे बजाय आंसुओं के.

Advertisement

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

LIVE: नहीं रहे ऋषि कपूर, मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार

रिद्धिमा को मिला मूवमेंट पास, पिता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

फैंस से खास अपील

जारी किए गए स्टेटमेंट में फैंस से एक खास अपील भी की गई है. इस समय देश में कोरोना के खिलाफ भी जंग चल रही है. ऐसे में लॉकडाउन लगा हुआ है और किसी को भी ज्यादा घूमने की इजाजत नहीं है. इस बात को कपूर परिवार ने समझा है और हर किसी से अपील की है कि फैंस लॉकडाउन का पूरा सम्मान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement