सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने तीन माह के बेटे अहिल के कपड़े डिजाइन करने के लिए लोकप्रिय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का शुक्रिया अदा किया. मनीष ने राजनेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के लिए अहिल के कपड़े डिजाइन किए.
अर्पिता ने सफेद पजामा और नीले रंग का कुर्ता पहने आहिल की फोटो भी शेयर की है.
इस फोटो के साथ अर्पिता ने लिखा , 'अहिल की पहली इफ्तार पार्टी. इतने सुंदर परिधान के लिए शुक्रिया मनीष. आपका सबसे नन्हा 'क्लाइंट'.'
अर्पिता ने 2014 में आयुष शर्मा के साथ शादी की थी और इस वर्ष मार्च में अहिल को जन्म दिया.
दीपिका शर्मा