सलमान का भांजा है मनीष मल्होत्रा का सबसे नन्हा 'क्लाइंट'

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अर्पि‍ता के बेटा अहिल ने बहुत सुंदर ड्रेस पहनी और ये ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है.

Advertisement
इफ्तार की ये तस्वीर अर्प‍िता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इफ्तार की ये तस्वीर अर्प‍िता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने तीन माह के बेटे अहिल के कपड़े डिजाइन करने के लिए लोकप्रिय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का शुक्रिया अदा किया. मनीष ने राजनेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के लिए अहिल के कपड़े डिजाइन किए.

अर्पिता ने सफेद पजामा और नीले रंग का कुर्ता पहने आहिल की फोटो भी शेयर की है.

इस फोटो के साथ अर्पिता ने लिखा , 'अहिल की पहली इफ्तार पार्टी. इतने सुंदर परिधान के लिए शुक्रिया मनीष. आपका सबसे नन्हा 'क्लाइंट'.'

Advertisement

अर्पिता ने 2014 में आयुष शर्मा के साथ शादी की थी और इस वर्ष मार्च में अहिल को जन्म दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement