हिट एंड रन केस: सलमान खान का एल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव

हिट एंड रन केस में एक्टर सलमान खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनका एल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनके खून के 100 मिलीग्राम नमूने में 62 मिलीग्राम एल्कोहल पाया गया है. अगर कोई सामान्य आदमी दवाई या सिरप लेता है तो एल्कोहल की मात्रा 30 एमएल बढ़ सकती है.

Advertisement
Salman Khan Salman Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

हिट एंड रन केस में एक्टर सलमान खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनका एल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनके खून के 100 मिलीग्राम नमूने में 62 मिलीग्राम एल्कोहल पाया गया है. अगर कोई सामान्य आदमी दवाई या सिरप लेता है तो एल्कोहल की मात्रा 30 एमएल बढ़ सकती है.

सेशन कोर्ट में बुधवार को मामले पर सुनवाई के दौरान सलमान खान आरोपियों के लिए निर्धारित कठघरे में बैठने जा रहे थे. लेकिन जज ने उन्हें सामने अपनी बहनों के साथ बैठने की इजाजत दी. सलमान यहां अपनी बहनों अल्विरा और अर्पिता के साथ पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement