हिट एंड रन केस: गवाह बोला, 'सलमान चला रहे थे गाड़ी'

'हिट एंड रन' मामले में एक गवाह ने सलमान खान के खिलाफ अहम गवाही दी है. गुरुवार को मुंबई सेशन्स कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा कि होटल जे डब्ल्यू मैरियट से निकलते हुए कार की ड्राइविंग सीट पर सलमान ही बैठे थे और उन्होंने उसे (गवाह को) 500 रुपये बतौर टिप दिए थे.

Advertisement
salman khan salman khan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

'हिट एंड रन' मामले में एक गवाह ने सलमान खान के खिलाफ अहम गवाही दी है. गुरुवार को मुंबई सेशन्स कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा कि होटल जे डब्ल्यू मैरियट से निकलते हुए कार की ड्राइविंग सीट पर सलमान ही बैठे थे और उन्होंने उसे (गवाह को) 500 रुपये बतौर टिप दिए थे.

बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि कार के पार्किंग टैग से ही यह पता लग सकता है कि कार कब आई, कब गई, कौन इसे ड्राइव करके लाया और कौन ले गया. अदालत में इस पर बहस की गई कि कार पर टैग लगाने की प्रक्रिया क्या है और उस रात कार किसने पार्क की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान की कार से 12 साल पहले बांद्रा के एक फुटपाथ पर सोए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे तभी से ये मामला अभी तक चलता आ रहा है. गुम दस्तावेज मिल जाने के बाद मामले पर कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. इससे पहले जुहू के एक बार के मैनेजर ने सलमान खान को पहचानते हुए गवाही दी थी कि एक्सीडेंट से पहले सलमान खान रेस्त्रां में आए थे. हालांकि सलमान ने शराब पी थी या नहीं, इस बारे में मैनेजर ने स्पष्ट जानकारी होने से इनकार कर दिया था.

गवाह ने कहा कि योगेश ने लैंडक्रूजर पार्क थी और टैग फॉर्म भी उसी ने भरा था. कई सेलिब्रिटीज देर रात जे डब्ल्यू मैरियट होटल आया करते हैं. यह कहना ठीक नहीं है कि कभी-कभी सेलिब्रिटीज को कार होटल के बाहर खड़ी करने दी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement