'ट्यूबलाइट' का ये ट्रेलर असली है या नकली, जरा पता लगाएं...

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर रि‍लीज हो गया है. सलमान इसमें सरदार की भूमिका निभाते नजर अा रहे हैं.

Advertisement
फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर आ गया है. जी हां, सलमान की फिल्म है तो सब मुमकिन है. शूटिंग से पहले ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है. सलमान इसमें सरदार की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल मामला ये है कि यूट्यूब पर 'ट्यूबलाइट' ऑफिशियल ट्रेलर करके एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हूबहू 'ट्यूबलाइट' के ट्रेलर की तरह है. सलमान इस फिल्म में बलकार सिंह का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. सलमान की पंजाबी सुन आपको हंसी आएगी. हालांकि ट्रेलर होने से पहले ये लिखा हुआ है कि ये नकली ट्रेलर है. इस ट्रेलर में सुनील शेट्टी भी दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि असली 'ट्यूबलाइट' आने में अभी वक्त है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ट्यूबलाइट' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मनाली में शुरू हो चुकी है. बहरहाल, फिल्म के सेट से कई तस्वीरें लीक हुई हैं, जहां सलमान खान शूटिंग करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही सलमान खान शूटिंग से ब्रेक लेकर मनाली में River Rafting करते भी दिखे.

कबीर खान ने पिछले महीने ही IIFA अवॉर्ड्स के दौरान फिल्म की कास्टिंग को लेकर और फिल्म के बारे में India today से बात करते हुए कहा था कि यह फिल्म उनकी पहले रिलीज हुई फिल्मों से हट के है. 'ट्यूबलाइट' एक सोशल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है यह फिल्म क्रॉस-बार्डर लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें भारत के लड़के को चीन की लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म का बैकड्रॉप 1960-62 का इंडो-चीन युद्ध है. इससे पहले सलमान खान कबीर खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement