सलमान खान को इन दिनों यंग स्टार्स के गॉड फादर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि जल्द सलमान अपने प्रोडक्शन तले फिल्म 'हीरो' लेकर आ रहे हैं.
इस फिल्म में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली लीड रोल में नजर आएंगे और उनके साथ नजर आएंगी
एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी. कई एक्ट्रेस को लॉन्च करने के बाद अब सलमान स्टार किड्स के भी गॉड फादर बन चुके
हैं. हाल ही में सलमान खान ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए सुनिल शेट्टी की बेटी आतिया संग खास फोटोशूट भी करवाया है. यह
शूट हैलो मैगजीन के मैन्स स्पेशल अंक के लिए करवाया गया है. आतिया ने इस फोटोशूट की तस्वीरे ट्विटर पर भी शेयर की
हैं.
सलमान अपने प्रोडक्शन के जरिये पहली बार किसी को लॉन्च करने जा रहे हैं और हर चीज बेहतरीन चाहते हैं. उन्होंने आतिया ही नहीं बल्कि सूरज के लिए भी फिल्म में एक स्पेशल इंट्रोडक्शन सीन शूट करने का सुझाव दिया है. वह चाहते हैं कि सूरज के लिए अलग से एक इंट्रोडक्शन सीन फिल्म में शामिल किया जाए.
aajtak.in