कीमत घटने के साथ-साथ कम हुई कंडोम की बिक्री

कंडोम के दाम कम होने के बावजूद इसकी बिक्री लगातार घट रही है. बिक्री में गिरावट की वजह से इसका उत्पादन करने वाली कंपनियां चिंतित हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

कंडोम के दाम कम होने के बावजूद इसकी बिक्री लगातार घट रही है. बिक्री में गिरावट की वजह से इसका उत्पादन करने वाली कंपनियां चिंतित हैं.

'इकनॉमिक टाइम्स' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. दरअसल, सरकार के एक फैसले के बाद कंडोम की सेल्स तेजी से घटी है. नवंबर 2013 में सरकार ने कंडोम को जरूरी दवा की लिस्ट में डाला था. इसके बाद ड्रग प्राइसिंग कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) में इसकी अधिकतम कीमत तय की गई थी. इसी के बाद कंडोम कंपनियों के माथे पर शिकन पड़ना शुरू हुआ.

Advertisement

उस सरकारी फैसले से पहले कंडोम की बिक्री में तेजी 15 फीसदी के करीब थी. इसके बाद धीरे-धीरे तस्वीर पूरी तरह बदल गई. कंडोम की बिक्री लगातार घटती गई. अब हाल यह है कि ये आंकड़े निगेटिव जोन में आ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement