साक्षी मलिक ने लखनऊ का भी नाम किया रोशन, मिला राज्य का सबसे बड़ा लक्ष्मीबाई पुरस्कार

पहली बार महिला कुश्ती में ओलंपिक पदक जीत कर इतिहास रचने वाली साक्षी मलिक भले ही हरियाणा की रहने वाली हों, लेकिन लखनऊ को भी अपनी इस बेटी पर फक्र है.

Advertisement
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सबा नाज़ / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पहली बार महिला कुश्ती में ओलंपिक पदक जीत कर इतिहास रचने वाली साक्षी मलिक भले ही हरियाणा की रहने वाली हों, लेकिन लखनऊ को भी अपनी इस बेटी पर फक्र है. पिछले तीन सालों से साक्षी लखनऊ के ही स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में मैट पर पसीना बहा रही थीं ताकि ओलंपिक में पदक जीतने के अपने सपने को साकार कर सकें. वो यहीं से रियो गईं थीं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साक्षी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देने की घोषणा की है. ये उत्तर प्रदेश में महिला खिलाड़ियों को दिया जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार है जिसके तहत 3 लाख ग्यारह हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि रक्षाबंधन के महान पर्व पर साक्षी ने देश और राज्य का नाम रौशन किया है.

खुशमिजाज है साक्षी
लखनऊ SAI के स्पोर्टस सेंटर में हर तरफ खुशी की लहर है. अपने जिन साथियों के साथ साक्षी प्रैक्टिस करती थीं वो बताती हैं कि साक्षी बेहद जुझारू प्रवृति की लड़की है जिस पर हर समय प्रैक्टिस का ही जुनून सवार रहता है. साक्षी के करीबी दोस्त और हॉस्टल में उनसे साथ रहने वाली टीना बताती हैं कि साक्षी बेहद खुशमिजाज है और उसे रियो जाने से पहले भरोसा था कि वो खाली हाथ नहीं लौटेगी.

Advertisement

रणनीति से जीता मुकाबला
साक्षी की कोच शिखा त्रिपाठी बताती हैं कि साक्षी ने रणनीति के तहत मुकाबले में पहले प्रतिद्वंदी को पूरी ताकत लगाकर थकने दिया और बिल्कुल अंत में पूरी ताकत लगाकर उसे चित्त कर दिया. ये रणनीति बेहद जोखिम भरी थी लेकिन साक्षी ने अपने आत्मविश्वास से उसे जीत में बदल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement