साक्षी के धमाल के बाद रोहतक से ट्विटर तक जश्न का महौल, मां बोली- गोल्ड भी लाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला फ्रीस्टाइल पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी.

Advertisement
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद साक्षी मलिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद साक्षी मलिक

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

रियो ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली साक्षी मलिक के घर रोहतक में जश्न का महौल है. कवार्टर फाइनल में साक्षी की एंट्री के साथ ही उसके घर पर जहां एक ओर जीत और दुआओं का दौर चल रहा है, वहीं बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ह‍रियाणा सरकार ने साक्षी को 2.5 करोड़ रुपये प्रोत्साहन और नौकरी देने की घोषणा की है.

Advertisement

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला फ्रीस्टाइल पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी. साक्षी ने बुधवार को 58 किलोग्राम वर्ग में पदक जीता. मोदी ने ट्वीट किया, 'साक्षी मलिक ने इतिहास रच दिया. पूरा देश खुश है. रक्षाबंधन के दिन भारत की बेटी साक्षी ने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. हमें साक्षी पर गर्व है.'

रेलवे ने दिया प्रमोशन
साक्षी मलिक की जीत की खुशी में भारतीय रेलवे ने उन्हें प्रमोट कर दिया है. साक्षी अभी रेलवे में कमर्शियल डिपार्टमेंट में क्लर्क के पद पर थीं, जबकि अब उन्हें प्रमोट कर डिविजनल कमर्शि‍यल मैनेजर बना दिया गया है. रेलवे ने ओलंपिक खि‍लाड़ि‍यों के लिए पहले ही इनाम की घोषणा की थी, इसके तहत ब्रॉन्ज जीतने पर 50 लाख रुपये, सिल्वर जीतने पर 75 लाख और गोल्ड जीतने पर 1 करोड़ की राशि‍ दी जाएगी.

Advertisement

कुश्ती में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट
गौरतलब है कि साक्षी ओलंपिक कुश्ती स्पर्धा में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट हैं. 23 साल की साक्षी ने कजाकिस्तान की अइसुलू टाइबेकोवा को 58 किलोग्राम वर्ग में पराजित किया. कोरिओका एरेना-2 में हुए इस मुकाबले मे एक समय साक्षी 0-5 से पीछे थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने उलट-पलट करते हुए इसे 8-5 से जीत लिया.

इस स्पर्धा का गोल्ड जापान की कोओरी इको ने जीता, जबकि रूस की वालेरिया काबलोवा ने सिल्वर हासिल किया. काबलोवा ने ही क्वार्टर फाइनल में साक्षी को हराया था. बहरहाल, साक्षी की कामयाबी के बाद से ट्विटर पर दिग्गजों की ओर से साक्षी को बधाई मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement