#MeToo: साजिद का IFTDA को जवाब, नुकसान पहुंचाया गया, कभी नहीं होगी भरपाई

#MeToo में फंसे साजिद खान ने दिया IFTDA के नोटिस का जवाब. कई महिलाओं ने लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप.

Advertisement
साजिद खान-अक्षय कुमार (इंस्टाग्राम) साजिद खान-अक्षय कुमार (इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

#MeToo कैंपेन में साजिद खान पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों ने सभी को चौंकाया. मीटू में नाम आने के बाद साजिद को खामियाजा भी भुगतना पड़ा. उन्हें हाउसफुल-4 के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी. IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) ने साजिद को नोटिस भेजा था. जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है.

IFTDA के नोटिस का जवाब देते हुए साजिद खान ने उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. अपने बयान में उन्होंने कहा, ''मेरी तरफ से IFTDA को अगर शर्मिंदा होना पड़ा हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इस आरोपों की वजह से मेरे करियर को तो नुकसान पहुंचा ही है, लेकिन सबसे अहम ये है कि मेरी बहन और मां को बहुत दुख हुआ है.''

Advertisement

वे आगे लिखते हैं, ''मैं अपने खिलाफ की गई सभी शिकायतों से इंकार करता हूं. मेरी आपसे विनती है कि एक तरफा फैसला ना सुनाए. मुझे संगठन को हमेशा ही सहयोग देने में खुशी होगी.''

फिल्ममेकर का जवाब मिलने के बाद IFTDA ने 1 नवंबर को साजिद खान के साथ एक मीटिंग रखी है. इस बैठक में आंतरिक शिकायत परिषद भी मौजूद रहेगा.

बता दें, साजिद खान के आरोपों में घिरने के बाद उनकी बहन फराह इस मुद्दे पर बोलने से कतरा रही हैं. हाल ही में वे एक इवेंट में पहुंची थीं. लेकिन जैसे ही मीडिया के सवालों से सामना होता, फराह वहां से चली गईं. फराह ने कहा, "इस प्वॉइंट पर, अब हमें चलना चाहिए" और वह जल्दी में वहां से निकल गईं.

भाई साजिद पर आरोप लगने के बाद फराह ने ट्वीट कर लिखा था, "यह मेरे परिवार के लिए आहत करने वाला समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement