सायना नेहवाल ने रचा इतिहास, ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली. सायना ने चीन की सून यू को सीधे सेटों में 21-13, 21-13 से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
सायना नेहवाल सायना नेहवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली. सायना ने चीन की सून यू को सीधे सेटों में 21-13, 21-13 से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भी सायना ने सीधे सेटों में चीन की यिहान वैंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले 2010 में वे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.

Advertisement

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप को अभी तक सिर्फ दो ही भारतीय प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने ही जीता है. अगर सायना फाइनल में जीतती हैं तो वे यह चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement