यिहान वैंग को हराकर सायना नेहवाल ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचीं

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने चीन की यिहान वैंग को दो साल से भी ज्यादा समय बाद पहली बार हराकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत की तीसरी वरीय खिलाड़ी ने 39 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में चीन की पांचवीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 21-19, 21-6 से जीत दर्ज की.

Advertisement

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 07 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने चीन की यिहान वैंग को दो साल से भी ज्यादा समय बाद पहली बार हराकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत की तीसरी वरीय खिलाड़ी ने 39 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में चीन की पांचवीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 21-19, 21-6 से जीत दर्ज की.

इस मैच से पहले सायना सिर्फ एक बार यिहान को हरा पाई थी, जबकि चीन की खिलाड़ी ने आठ बार जीत दर्ज की थी. अंतिम चार के मुकाबले में सायना का सामना चीन की ही सुन यू से होगा. सुन यू ने थाईलैंड की आठवीं वरीय रतचानोक इंतानोन के मुकाबले के बीच से हटने पर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इंतानोन जब मुकाबले से हटी तब सुन यू 21-11, 19-21, 19-13 से आगे चल रही थीं.

Advertisement

सायना ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और ऐसी खिलाड़ी को हराया, जिनके खिलाफ उन्होंने एकमात्र जीत भी विरोधी खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण हटने पर दर्ज की थी. पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन सायना ने धर्य से खेलते हुए इसे जीत लिया. दूसरे गेम में सायना पूरी तरह हावी रही और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement