इंडोनेशिया ओपन: साइना, कश्यप क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत बाहर

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित राष्ट्रमंडल खेल- 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पारूपल्ली कश्यप ने गुरुवार को उम्दा प्रदर्शन करते हुए 800,000 डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूनार्मेट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

Advertisement
Saina Nehwal Saina Nehwal

aajtak.in

  • जकार्ता,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित राष्ट्रमंडल खेल- 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पारूपल्ली कश्यप ने गुरुवार को उम्दा प्रदर्शन करते हुए 800,000 डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूनार्मेट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत और महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को हालांकि प्री-क्वार्टर फाइनल के अपने-अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

दूसरी वरीय और ताजा जारी विश्व वरीयता सूची में गुरुवार को तीसरे पायदान पर फिसलने वालीं साइना ने महिला एकल वर्ग में चीनी ताइपे के ह्सू या चिंग को 36 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया.

पूर्व में 2009, 2010 और 2012 में यहां खिताब जीत चुकीं साइना अब क्वार्टर फाइनल में पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की शिक्सियान वांग से भिड़ेंगी. वांग ने विश्व की 12वीं वरीय खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की बाए येओन जू को 21-15, 21-13 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन चीन की ली ज्यूरेई को 11वीं वरीयता प्राप्त जापान की एकाने यामागुची ने 12-21, 21-18, 21-13 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

दूसरी ओर, पहले दौर में थाईलैंड के तानोंगसाक एस. को हराने वाले कश्यप ने पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में विश्व के आठवें वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो को 21-11, 21-14 से हराया.

Advertisement

इस जीत के साथ विश्व के 12वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कश्यप वान के खिलाफ जीत-हार के क्रम को 2-3 कर लिया.

विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त श्रीकांत को हालांकि इंडोनेशिया के गिंटिंग एंथोनी के हाथों हार मिली. विश्व के 166वें वरीय खिलाड़ी एंथोनी ने श्रीकांत को 21-14, 20-22, 13-21 से हराया.

महिला युगल वर्ग में गुट्टा और पोनप्पा को चीन की यू यांग और झोंग जियानजिंग के हाथों 8-21, 8-21 से हार मिली.

पुरुष युगल में अक्षय देवाल्कर और प्रणय चोपड़ा को भी हार मिली. इन दोनों को चीन के चाए बियाओ और होंग वेई ने 21-13, 21-11 से हराया.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement