सहारनपुर हिंसा पर सीएम योगी ने जताया दुख, आला अफसरों की टीम मौके पर भेजी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा पर दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने हिंसा की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संजय शर्मा / कुमार अभिषेक

  • सहारनपुर,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

सहारनपुर में जातीय हिंसा की ताजा वारदातों के बाद माहौल तनावपूर्ण है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मंगलवार को बीएसपी अध्यक्ष मायावती के दौरे के बाद हुई झड़पों में एक शख्स की मौत हो गई थी और करीब एक 12 लोग घायल हुए थे.

हरकत में आया प्रशासन
हालात की संजीदगी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के कई आला अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिये हैं. इसके बाद गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्रा, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आदित्य मिश्रा, आईजी (एसटीएफ) अमिताभ यश, डीआईजी विजय भूषण सहारनपुर भेजे गए हैं. खबरों के मुताबिक इन सभी अफसरों को सरकारी विमान से सहारनपुर भेजा गया है. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, आगरा से पीएसी के 5 कमांडेंट्स को शहर पहुंचने के लिए कहा गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा पर दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने हिंसा की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है. सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने हिंसा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और विपक्षी दलों से शांति बहाली में सहयोग की अपील की है. योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्विटर पर ताजा हिंसा के लिए मायावती के दौरे को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

मंगलवार को फिर सुलगा था सहारनपुर
मायावती के दौरे पर सहारनपुर में एक महीने के भीतर तीसरी बार हिंसा भड़की थी. खबरों के मुताबिक चंद्रपुर गांव में मायावती की रैली से लौट रहे लोगों पर हमला हुआ. बंदूक की गोली से एक युवक ने दम तोड़ा जबकि करीब 1 दर्जन घायल लोगों को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement