गांगुली की ओपनिंग करने की मांग पर सचिन ने कहा, विचार हो रहा है

इसी वीकेंड पर अमेरिका में शुरू हो रहे क्रिकेट ऑल स्टार्स लीग में सचिन तेंदुलकर की टीम ब्लास्टर्स की ओर से पारी शुरू करने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के मजाकिया अनुरोध पर तेंदुलकर ने भी बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा कि गांगुली के 'अनुरोध पर विचार किया जा रहा' है.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय

  • ,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

इसी वीकेंड पर अमेरिका में शुरू हो रहे क्रिकेट ऑल स्टार्स लीग में सचिन तेंदुलकर की टीम ब्लास्टर्स की ओर से पारी शुरू करने के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के मजाकिया अनुरोध पर तेंदुलकर ने भी बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा कि गांगुली के 'अनुरोध पर विचार किया जा रहा' है.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया
'दादा, पारी शुरू करने के आपके आवेदन पर काम जारी है! उम्मीद है कि आपके बल्ले के बीचो-बीच से निकलता ऑफ ड्राइव देखने को मिलेगा.'

Advertisement

दादा ने कहा था, ओपनिंग नहीं मिली तो नहीं खेलूंगा
इससे पहले गांगुली ने मंगलवार को अभ्यास के बाद मजाकिया लहजे में कहा था, 'मैंने सचिन से कह दिया है कि यदि मुझे पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो मैं पहले प्लेन से कोलकाता वापस चला जाऊंगा. मेरे खेलने की यही शर्त है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement