सौरव गांगुली ने सचिन से कहा, ओपनिंग करने नहीं भेजा तो वापस लौट जाऊंगा

दिग्गज क्रिकेटरों के टूर्नामेंट क्रिकेट ऑल स्टार लीग के लिए अभ्यास में जुटे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को मजाकिया लहजे में कहा कि अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो वह बिना खेले वापस लौट जाएंगे.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय / IANS

  • कोलकाता,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दिग्गज क्रिकेटरों के टूर्नामेंट क्रिकेट ऑल स्टार लीग के लिए अभ्यास में जुटे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को मजाकिया लहजे में कहा कि अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो वह बिना खेले वापस लौट जाएंगे.

सचिन और वॉर्न होंगे आमने-सामने
क्रिकेट को वर्ल्ड लेवल पर लोकप्रियता दिलाने के उद्देश्य से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की पहल पर यह टूर्नामेंट इसी वीक एंड पर अमेरिका के तीन शहरों में खेला जाएगा. गांगुली ने सात नवंबर को वॉर्न की टीम वॉरियर्स का सामना करने के लिए मंगलवार को आधा घंटा नेट पर पसीना बहाया. न्यूयॉर्क के सिटी फोल्ड बेसबॉल स्टेडियम में वार्न की वारियर्स और तेंदुलकर की ब्लास्टर्स टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement

मजाक के मूड में थे दादा
गांगुली ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैंने सचिन से कह दिया है कि यदि मुझे पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो मैं पहले प्लेन से कोलकाता वापस चला जाऊंगा. मेरे खेलने की यही शर्त है.' अभ्यास के दौरान गांगुली अपने पुराने अंदाज में स्पिन गेंदबाजों पर आगे बढ़-बढ़ कर शॉट लगाते दिखे. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कई कवर ड्राइव भी लगाए.

दादा ने लक्ष्मण पर भी ली चुटकी
गांगुली का मजाकिया अंदाज यहीं नहीं रुका उन्होंने वी. वी. एस. लक्ष्मण को लेकर भी चुटकी ली. दादा ने कहा, 'लक्ष्मण को अभी वीजा नहीं मिला है, इसलिए उसे थोड़ी चिंता हो रही है. अभी तक अमेरिकी वाणिज्यदूत ने उन्हें वीजा नहीं दिया है, लेकिन वह खेलेंगे.' गांगुली ने इस टूर्नामेंट के स्तरीय होने के प्रति आश्वस्त व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'कोई भी आउट नहीं होना चाहता और गेंदबाज भी धुनाई नहीं चाहते. इसलिए यह टूर्नामेंट स्तरीय होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement