रुस्तम की वर्दी का विवाद बढ़ा, अक्षय और टि्वंकल को कानूनी नोटिस

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना को फिल्म रुस्तम में नौसेना अधिकारी के रूप में पहनी वर्दी की नीलामी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा गया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

महेन्द्र गुप्ता / पूनम शर्मा

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना को फिल्म रुस्तम में नौसेना अधिकारी के रूप में पहनी वर्दी की नीलामी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा गया है.

नोटिस में कहा गया है कि 'इन लोगों ने सशस्त्र बलों के कर्मियों व शहीद सैनिकों की विधाओं के भावनाओं से खेला है.' यह नोटिस नीलामी करने वाली संस्था साल्टस्काउट को भी भेजा गया है, जिसने नौसेना अधिकारी की वर्दी की ऑनलाइन बोली लगाई है. वर्दी के लिए बुधवार दोपहर सबसे ज्यादा बोली 2,35,000 रुपये लगाई गई. इसमें कमीज, पतलून व टोपी शामिल है. यह नीलामी 26 मई की रात बंद होगी.

Advertisement

यूनिफॉर्म विवाद पर अक्षय बोले- अच्छे काम के लिए नीलामी, हम गलत नहीं

अक्षय व ट्विंकल ने कहा है कि नीलामी से प्राप्त धन का इस्तेमाल सामाजिक कार्य के लिए किया जाएगा व इसका 90 फीसद इस्तेमाल एनजीओ जेनिस ट्रस्ट के लिए किया जाएगा. जेनिस ट्रस्ट महाराष्ट्र के पंचगनी में जानवरों के बचाव व इलाज का कार्य करता है.

लेकिन, नौसेना की वर्दी की नीलामी पर कुछ सेवारत व पूर्व सैनिकों ने अपनी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि इस वर्दी की नीलामी कर इन दोनों लोगों ने राष्ट्रीय हितों के प्रति असम्मान दिखाया है और साथ ही सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधावाओं की भावनाओं से खेला है.

अक्षय की रुस्तम में पहनी यूनिफॉर्म के लिए इतने करोड़ तक पहुंची बोली

इस कानूनी नोटिस में अक्षय और टि्वंकल से नीलामी रद्द करने के लिए कहा गया है और चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement