रूस ने सीरिया को दी मिसाइल रक्षा प्रणाली

रूस ने सीरिया को मिसाइल रक्षा प्रणाली दे दिया है. रूस की वायु सेना के कमांडर-इन-चीफ ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
तनाव की बड़ी वजह बन सकता है रूस का ये कदम तनाव की बड़ी वजह बन सकता है रूस का ये कदम

संदीप कुमार सिंह

  • मॉस्को,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

रूस ने सीरिया को मिसाइल रक्षा प्रणाली दे दिया है. रूस की वायु सेना के कमांडर-इन-चीफ ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कर्नल जनरल विक्टर बोनदारेव ने रूस के समाचार पत्र कोमसोमोलस्काया प्रवदा से कहा, 'हमने सभी संभावित खतरों पर विचार किया है. हमने सीरिया में न केवल लड़ाके, युद्धक विमान, बॉम्बर्स व हेलीकॉप्टर भेजे हैं, बल्कि मिसाइल रक्षा प्रणाली भी भेजी है.'

सीरिया में अभियानों की तैयारी करते हुए रूस के सेना कमांडर ने आशंका जताते हुए कहा कि सीरिया के पड़ोसी देशों में आतंकी समूह युद्धक विमान को हाईजैक कर उसका इस्तेमाल मध्यपूर्व में तैनात रूसी वायु सेना पर हमले के लिए कर सकते हैं.

बोनदारेव ने कहा, 'हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.'

रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के अनुरोध पर 30 सितंबर को सीरिया में हवाई हमलों की शुरुआत की थी. तटीय शहर लताकिया में हमाईमिम एयर बेस पर रूसी युद्धक विमानों को तैनात किया गया है.

इनपुट...IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement