पूर्वांचल में घर-घर पहुंच बनाने के लिए संघ ने संभाला मोर्चा

बनारस और पूर्वांचल में नाराज़ नेताओं को मनाने के लिए संघ ने अपने तमाम घोड़े खोल दिए हैं. संघ के सह-कार्यवाह कृष्ण गोपाल के वाराणसी पंहुचने के साथ ही हलचल बढ़ गई है. संघ ने वोटरों को घर से निकालने से लेकर नाराज़ नेताओं तक की जिम्मेदारी उठाई है.

Advertisement
संघ की एक बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संघ की एक बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

कुमार अभिषेक

  • वाराणसी,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

बनारस और पूर्वांचल में नाराज़ नेताओं को मनाने के लिए संघ ने अपने तमाम घोड़े खोल दिए हैं. संघ के सह-कार्यवाह कृष्ण गोपाल के वाराणसी पंहुचने के साथ ही हलचल बढ़ गई है. संघ ने वोटरों को घर से निकालने से लेकर नाराज़ नेताओं तक की जिम्मेदारी उठाई है.

खुद संघ के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल ने नाराज़ नेताओं को मनाने और चुनाव मे लगाने की कवायद तेज़ कर दी है. विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल और सरस्वती शिशु मंदिर समेत 36 संगठनों की सक्रियता अचानक बढ़ गई है.

Advertisement

शिशु मंदिरों मे घर-घर पर्ची पंहुचाने से लेकर लोगों को मोहल्लों से निकालने तक की योजना बन रही है. 200 से ज्यादा संघ के स्वयंसेवकों की टोली वोटरों को बूथ तक लाने मे जुटेगी. काशी इलाके के 40 नगर-कार्यवाह को चुनाव को लेकर खास जिम्मेदारी दी जा रही है.

बनारस और पूर्वांचल मे टिकटों के बंटवारे से पार्टी कैडर मे भारी नाराजगी है, जो संघ को भी परेशान कर रहा है. संघ हिंदू मतों का विभाजन नहीं चाहता, इसलिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार चुनाव की गलती संघ दोहराना नही चाहता. यही वजह है कि नाराज़ नेताओं को मनाने की कमान संघ ने खुद संभाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement